बिलासपुर : अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ धरा ट्रक चालक, नहीं पेश कर पाया दस्तावेज, मामला दर्ज

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 19 फरवरी: देवभूमि हिमाचल में चरस चिट्टे के साथ अब अवैध शराब की तस्करी भी काफी बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब बेचने वाले लोग बाहरी राज्यों से शराब लाकर यहां बेचते हैं और मोटा मुनाफा कमाते हैं। ऐसा ही एक शराब माफिया हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में पकड़ा गया है।

बिलासपुर पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मौके पर देसी और अंग्रेजी शराब की खेप को कब्जे में ले लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। आरोपी शराब की यह खेप ट्रक में छुपाकर लेकर जा रहा था। 

नाकाबंदी के दौरान बरामद हुई शराब की खेप: मिली जानकारी के अनुसार, जिला बिलासपुर के बरमाणा क्षेत्र की पुलिस चौकी की एक टीम ने नम्होल क्षेत्र में शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने नम्होल के पास दाड़लाघाट की ओर से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोका तो पुलिस को ट्रक के अंदर 360 पेटी देसी और 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। 

नहीं पेश कर पाया दस्तावेज: इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की और इन शराब की पेटियों के दस्तावेज मांगे, लेकिन ट्रक चालक मौके पर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसके चलते पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शराब की पेटियों को अपने कब्जे में ले लिया। 

कब्जे में ली शराब की पेटियां : मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने सभी शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top