न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर की पंजाब सीमा से सटे औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई में सडक़ किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकरा जाने से एक बाइक सवार की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति ब्रमला की तरफ से बाइक पर जा रहे थे कि अचानक ग्वालथाई के सूरज फैक्टरी के सामने खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई।
दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंगल ले जाया गया, जहां पर चिकित्स्कों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, तो दूसरे घायल बाइक चालक को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान रमेश कुमार (55) पुत्र रेलू राम गांव समतैहन, डाकघर ग्वालथाई, तहसील श्रीनयनादेवी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।