हरियाणा में आज टोल टैक्स फ्री, ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान - इंटरनेट बंद रखने की तारीख बढ़ी

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
चंडीगढ़, 16 फरवरी: पंजाब की सीमा से लगे हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. अब 17 फरवरी तक इंटरनेट पर रोक रहेगी. हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में 17 फरवरी रात 12:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. पंजाब के किसानों के आंदोलन को हरियाणा के किसान संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है.

ट्रैक्टर मार्च निकालने का भी ऐलान: पिछले किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने भी आपात बैठक कर कुछ फैसले लिए हैं. हरियाणा की ओर से सक्रिय भूमिका निभाने वाले गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व वाले गुट बीकेयू चढूनी ने भी आपात बैठक में बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने शुक्रवार को प्रदेश भर के टोल प्लाजा फ्री करने का ऐलान किया है.

शनिवार को प्रदेश भर में तहसील स्तर पर ट्रैक्टर मार्च भी निकाला जाएगा. आखिरकार कुरूक्षेत्र के शाहाबाद में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट भी किसान आंदोलन में कूद पड़ा है. भले ही चढूनी गुट से जुड़े किसान पंजाब बॉर्डर पर डटे किसानों के साथ नजर नहीं आएंगे, लेकिन वे लगातार अपनी मांगों के समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे.

आज होगा टोल फ्री: आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक प्रदेश के सभी टोल प्लाजा फ्री किए जाएंगे जबकि अगले दिन शनिवार को तहसील स्तर पर ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. हरियाणा के साथ- साथ चढूनी गुट से जुड़े अन्य राज्यों के किसान भी इस आंदोलन को अपने- अपने स्तर पर चलाएंगे. इतना ही नहीं, अगले दिन रविवार को ब्रह्मसरोवर के तट पर देश- प्रदेश के सभी किसान संगठनों, खाप पंचायतों और सरपंच एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों की अहम बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी. आंदोलन को लेकर किया गया.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top