Vehicle Challan : नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन, आरटीओ ने काटे चालान

News Updates Network
1 minute read
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा, 10 जनवरी: क्षेत्रीय परिवहन विभाग के आरटीओ डॉक्टर मुरारी लाल ने अलग- अलग जगहों पर गाड़ियों के चालान काटे। ये वाहन चालक नियमों की अवहेलना कर रहे थे। एक ट्राला चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं था। उसके बलावा एक दर्जन के करीब ऐसे ट्राले भी पकड़े गए, जिनकी जिनके पास वाहन के पूरे कागज नहीं थे।

इसके अलावा खतरनाक ड्राइविंग को लेकर भी चालकों के चालान काटे गए। वहीं नियमों की अवहेलना करने वाली स्कूल बसों के भी चलान किए गए। स्कूल बसों में चालकों की ड्रेस व परिचालक तथा एटेंडेंट का भी चालान किया गया।

आरटीओ डॉ मुरारी लाल का कहना है कि जिन वाहनों में नियमों की अवहेलना हो रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वाहन चालकों को वाहन से सभी डॉक्यूमेंट समय पर रिन्यू करवा लेने चाहिए। खतरनाक ड्राइविंग को लेकर भी चालान काटे गए हैं।

उन्होंने निजी स्कूल बसों के संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि स्कूल की गाड़ियों को लेकर विसंगति सहन नहीं कि जाएगी। स्कूल बसों में परिचालक व अटेंडेंट होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को नियमों के तहत ही वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top