HRTC BOD: कैशलैस टिकट सुविधा देने वाला हिमाचल पहला राज्य - 1932 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगा एचआरटीसी, लागू होगा एनसीएमसी कार्ड

News Updates Network
0
HRTC BOD: Himachal is the first state to provide cashless ticket facility - HRTC will buy 1932 electric buses, NCMC card will be applicable.
मुकेश अग्निहोत्री - उप मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश 

न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 19 जनवरी: हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की 155वीं बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बीओडी में फैसला लिया गया है कि एचआरटीसी में यूपीआई, क्यूआर कोड सहित क्रेडिट, डेबिट के माध्यम से जल्द कैशलैस टिकट सिस्टम की शुरुआत की जाएगी। कैशलेस टिकटिंग सुविधा देने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य होगा। 

बीओडी बैठक में लंबित चालक भर्ती को जल्द बहाल करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही वर्ष 2024-25 में 327 इलेक्ट्रिक बसों और आगामी चार वर्षों में 1932 बसों की खरीद की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। बैठक में केंद्रीकृत इन्वेंट्री प्रबंधन प्रणाली का भी शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। 

एचआरटीसी में लागू होगा एनसीएमसी: एचआरटीसी में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड(एनसीएमसी) लागू होगा। बीओडी बैठक में यह फैसला लिया गया है। प्रदेश के बाहर भी कार्ड का इस्तेमाल हो सकेगा। मेट्रो में भी यह कार्ड चलेगा। 

11 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने को 11 करोड़ जारी:उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी निदेशक मंडल की 155वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया की निगम ने बिजली बोर्ड को शिमला लोकल, हमीरपुर और नादौन में 11 स्थानों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 11 करोड़ 43 लाख रुपये की राशि जारी की है। 

यह चार्जिंग स्टेशन शिमला में शिमला लोकल वर्कशाप, आईएसबीटी टुटीकंडी के समीप, तारादेवी वर्कशाप, ठियोग बस स्टैंड, अर्की और जुन्गा में स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा हमीरपुर वर्कशाप, हमीरपुर बस स्टैंड, जाहू बस स्टैंड, नादौन बस स्टैंड और नए इलेक्ट्रिक डिपो नादौन में स्थापित किए जाएंगे। बैठक में प्रधान सचिव परिवहन आरडी नज़ीम, परिवहन निदेशक अनुपम कश्यप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top