न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 28 जनवरी: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट के स्टाफ का लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। रात्रि 11 बजे दो यात्रियों को फोरलेन पर जकातखाना के पास बस से उतार दिया गया। सूत्रों के मुताबिक यात्रियों के पूछने पर बस स्टाफ आनाकानी करने लगा। उन्होंने कहा हमें बनेर जाना है हम यहां क्यों उतरे तो परिचालक बहस करने लगा।
रात्रि 11 बजे उतार दिया फोरलेन पर : बस में सवार दो यात्रियों ने बताया हम कीरतपुर से बनेर के लिए सीटीयू की बस में सवार हुए। उस दौरान हमने बस स्टाफ से पूछा की यह बस वाया स्वारघाट जाएगी तो उन्होंने कहा हां यह बस वहीं से होकर जाएगी। लेकिन वह फोरलेन से होकर मनाली के लिए निकले और हमें जकातखाना स्टेशन पर रात को 11 बजे उतार दिया। यात्री ने बताया मेरे साथ एक बुजुर्ग भी थे। उनसे चला भी नहीं जा रहा था। लगभग एक घंटा हम सड़क पर इतनी सर्दी में रहे फिर टैक्सी करके हम लगभग 12 बजे घर पहुंचे। लापरवाही रवैया बरतने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग यात्रियों ने की है।
Salisa Foundation के निदेशक अनिल कश्यप ने बताया यात्री के द्वारा टेलीफोन के माध्यम से हमसे संपर्क किया गया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस संदर्भ में सीटीयू महाप्रबंधक को अवगत करवाया गया है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।
उधर, सीटीयू ऑफिस में न्यूज अपडेट्स नेटवर्क की टीम ने संपर्क किया तो उन्होंने बताया फोरलेन से बसों को जाने के कोई निर्देश नहीं है। इस मामले की इंक्वायरी करके उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।