सीबीआई अधिकारी को पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने पीटा, सीक्रेट मोबाइल लेकर हुए फरार, मामला दर्ज

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
हरियाणा के रहने वाले CBI अधिकारी को उसकी पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पीट दिया। अधिकारी ने दोनों को दिल्ली में पकड़ा था, जिसके बाद पंच मार उसका सिर फोड़ दिया गया। यही नहीं, उसका मोबाइल भी लूटकर ले गए।

दिल्ली में तैनात CBI अफसर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। उसने पुलिस के आगे शक जताया कि उसके मोबाइल में CBI से जुड़े सीक्रेट डेटा का मिसयूज हो सकता है। पुलिस ने थाना पलवल में आरोपी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पत्नी मायके जाने निकली, फरीदाबाद में रुकी: CBI अधिकारी ने कहा कि 11 जनवरी को उसकी पत्नी घर से यह कहकर गई थी कि वह मायके जा रही है। वह बच्चों को भी साथ ले गई। मगर 12 जनवरी को ही वह वापस घर लौट आई। उसे यह देखकर हैरानी हुई तो उसने बच्चों से इस बारे में पूछा।

बच्चों ने कहा कि वह फरीदाबाद गए थे। वहां एक मोबाइल वाले अंकल के साथ रहे थे। बच्चों की बात सुनकर उसने पत्नी के मायके फोन किया। मायके वालों ने कहा कि उसकी पत्नी घर नहीं आई थी।

पत्नी से पूछा तो बहस हुई, उसे थप्पड़ मारा: इसके बाद उसने पत्नी को पूछा कि वह मायके नहीं गई तो कहां गई थी और यह मोबाइल वाला अंकल कौन है?। यह सुनकर पत्नी टालमटोल करने लगी। जिसके चलते दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर उसकी पत्नी ने उसे थप्पड़ मारा। उसने विरोध किया तो पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

खाना खाने गया तो पत्नी युवक से बात करती दिखी: CBI अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को वह सुबह दिल्ली में मीनार गेट पर खाना खाने गया था। वहां उसने देखा कि उसकी पत्नी गली में छिपकर किसी युवक से बात कर रही है। यह देख वह वहां पहुंचा और पत्नी को पूछा कि वह तो स्कूल जाने की बात कहकर गई थी तो फिर यहां कैसे आई?।

पत्नी के बॉयफ्रेंड ने सिर पर पंच मारा: यह सुनकर उसकी पत्नी और युवक गुस्से में आ गए। उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। युवक ने उसके सिर पर पंच से हमला किया। जिससे उसका सिर फट गया। बाद में युवक उसका फोन छीनकर फरार हो गया।

पुलिस बोली- केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रहे अधिकारी ने बताया कि वह CBI की दिल्ली ब्रांच में तैनात है। उसके मोबाइल में CBI से जुड़ा गोपनीय डेटा है। जिसका आरोपी मिसयूज कर सकता है। उसने पत्नी और युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मोबाइल बरामद करने की मांग की। पलवल थाने के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top