न्यूज अपडेट्स/ शिमला, 29 दिसंबर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को नई दिल्ली से राजधानी शिमला पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब डीजीपी मामले में माननीय उच्च न्यायालय का आदेश आया तो मैं राज्य से बाहर था.
अब मैं वापस आकर आदेश पढ़ूंगा और विस्तृत चर्चा के बाद जल्द ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो नेता ईमानदार और जनाधार वाले होंगे, उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया जायेगा