हिमाचल: सचिवालय का कमरा नंबर 202, आखिर क्या है इस कमरे का सच

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 19 दिसंबर- हिमाचल प्रदेश सरकार में दो नए मंत्री बनाए गए हैं. दोनों मंत्रियों को कमरे भी अलॉट कर दिए गए हैं. सूचना है की दोनों मंत्री मिले कमरों से खुश नही है और बदलने की मांग कर रहे हैं।

यादविंद्र गोमा को नए भवन का कमरा नम्बर 625 अलॉट हुआ है जबकि राजेश धर्मार्णी को सचिवालय में कमरा नंबर 202 मिला।

कमरा नंबर 202  हमेशा से चर्चा में रहा है. ऐसा माना जाता है कि इस कमरे में जो भी मंत्री बैठे हैं, वह अगला चुनाव कभी नहीं जीत पाए हैं. पूर्व मंत्री सिंघीराम, पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा, सुधीर शर्मा से लेकर डॉ. रामलाल मारकंडा  को अलॉट किया गया. लेकिन ये सभी नेता मंत्री के बाबजूद अगला चुनाव हार गए।

यही वजह है कि कमरा नम्बर 202 को शापित माना जाता है. अब ये कमरा नवनियुक्त मंत्री राजेश धर्मार्णी को मिला है. लेकिन बताया जा रहा है कि वह भी इस कमरे में बैठने को तैयार नही है. खबर यहाँ तक है कि उनको मंत्री अनिरुद्ध सिंह का कमरा दिया जा सकता है. अनिरुद्ध सिंह नये भवन में शिफ्ट हो रहें हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top