न्यूज अपडेट्स
शिमला, 10 दिसंबर : पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने लाहौल-स्पीति के कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मार्कण्डेय ने कहा है कि रवि ठाकुर पैसे की उगाही कर रहे हैं। जो भी टेंडर लाहौल-स्पीति में होता है, उसमें उनका दस परसेंट फिक्स होता है। मार्कण्डेय ने मुख्यमंत्री से उनका इस्तीफा लेकर विजिलेंस जांच करवाने की मांग की है।
पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री व लाहुल-स्पीति से विधायक रहे रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि सीएम सुखविंदर सुक्खू ईमानदारी की बात करते हैं, लेकिन उनके विधायक भ्रष्टाचार की राजनीति कर रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी आईपीएच में दस प्रतिशत कमीशन रवि ठाकुर लेते है। इस तरह करोड़ों का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के नाम पर ही यह व्यक्ति एमएलए बना है।
मंत्री के पैसे के लेनदेन के पूरे आंकड़े उनके पास हैं। जिन्हें वह जल्द सामने रखेंगे। मुख्यमंत्री से मिलकर उनके इस्तीफे के साथ मामले की विजिलेंस जांच की मांग करेंगे। अगर सरकार कार्यवाही नहीं करती है तो उनकी पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध कर विधानसभा का घेराव करेगी।