न्यूज अपडेट्स
सोलन, 24 दिसंबर: कालका-शिमला हाईवे पर सनवारा टोल टैक्स बैरियर के स्टाफ को दो राउंड गोलियां चलाकर धमकाने की वारदात सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के एक जज के बेटे ने टोल प्लाजा पर दो राउंड गोलियां चलाई। बताया जा रहा है कि आरोपी टोल टैक्स नहीं देना चाहता था। उसने पिता के पद की धौंस दिखाई।
टोल टैक्स स्टाफ ने कहा कि यदि जज साहब वाहन में मौजूद हैं, तो ही टोल टैक्स में छूट दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर गोलियां चलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वारदात शाम 4 से 5 बजे के बीच की बताई गई है। गोलीकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस टोल प्लाजा की सीसी फुटेज भी खंगाल रही है।
उधर, आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपी अखिलेश्वर को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के बोल: सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा-307 व आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। वाहन व हथियार को भी कब्जे में लिया गया है।