न्यूज अपडेट्स
शिमला, 07 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को अपने कार्यकाल के 1 साल का जश्न धर्मशाला में मनाने जा रही है, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर भी तैयारी शुरू कर दी है।
1 साल के जश्न को सफल बनाने के लिए शिमला में आज कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के अलावा वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में कार्यकर्ताओं को रैली स्थल तक ले जाने की तैयारी पर चर्चा की गई।
मीडिया से रूबरू प्रतिभा सिंह ने कहा कि 11 दिसंबर को धर्मशाला में आयोजित होने वाले जश्न के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। सरकार और संगठन के बीच समन्वय को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं संगठन में रहे हैं। इसलिए उनको इसका ज्यादा तजुर्बा है।
संगठन और सरकार के बीच तालमेल होना जरूरी है, वह पिछले 6 महीने से नियुक्तियों को लेकर लगातार मांग उठा रही है। ऐसे में संगठन के लोगों को तबज्जो देकर समय रहते पद दिए जाएं, ताकि उनको सम्मान मिल सके।