न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 17 दिसंबर : नेशनल हाइवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब तीन किलोमीटर दूर डडवाल स्थान पर नकाबपोश बदमाश घर जा रही एक महिला के कानो की बालियां, मंगलसूत्र और मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए है ।
घटना शनिवार देर शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है जब डडवाल की महिला बस से उतर कर अपने घर की तरफ जा रही थी तो पहले से ताक में बैठे नकाबपोश बदमाशों ने उसकी कान की बालियां, मंगलसूत्र और मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाश दो थे जोकि बाइक पर स्वारघाट की तरफ फरार हुए है । सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची औऱ बदमाशो की तलाश के लिए जगह-जगह नाके लगाए गए है और पुलिस के वाहन बदमाशो की तलाश कर रहे है । फिलहाल दिनदिहाड़े हुई इस घटना में क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है ।