बिलासपुर: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 25 गावों को बनाया जा रहा आदर्श ग्राम, समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने दिए निर्देश

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर 30 दिसंबर: जिला मुख्यालय के बचत भवन में शनिवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला बिलासपुर के 25 गांव में किया जा रहे विकास कार्यों  की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय अभिसरण समिति की  बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने की।

उपायुक्त में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने के लिए खंड स्तर पर समन्वय स्थापित कर अधिकारी सक्रियता के साथ कार्य करें। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की जिला स्तरीय अभिसरण समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 4760 लाभार्थियों में से 1886 लाभार्थियों को आवश्यकता अनुरूप लाभ प्रदान किया गया है जबकि 2820 लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अभी तक 517 जनत कार्यों में से 301 कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है जबकि 80 कार्य प्रगति पर है शेष कार्यों को आरंभ करने की प्रक्रिया जारी है उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत चार करोड़ 80 लाख रुपए की राशि जारी की गई है जबकि 2 करोड़ 68 लाख 67 हजार रुपए की राशि का उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया गया है उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत 25 गांव का चयन किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि बिलासपुर जिला के 25 पंचायतों जिनमे बिनौला, बल्ह बुलाणा, बकरोआ, बाला, बल्ह सीणा, बेहना जट्टां, भोली, निचली भटेड़, दयोली, डूडियां, पपलोआ, बल्ह सीहणा, हम्बोट, कोसरियां, झंण्डूता, कोठी, हरनोड़ा, ग्वालथाई, कोठीपुरा, ओयल, पनोह, पटटा, त्यूनखास के अंतर्गत गांव में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 80 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top