हिमाचल पुलिस पर धन उगाही के गंभीर आरोप - एसपी संजय गांधी को मिली शिकायतें, दर्ज हो सकती है FIR

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 25 दिसंबर: हिमाचल प्रदेश की पुलिस पर धन उगाही के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस अधीक्षक (SP) शिमला को ऐसी दो से तीन शिकायतें मिली हैं। जिसमें रामपुर और कुल्लू पुलिस पर जुए की आड़ में पैसा इकट्ठा करने के आरोप हैं। SP शिमला ने इसकी जांच तेज कर कई शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर दिए है। पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस मामले में FIR भी दर्ज हो सकती है।

दरअसल, बीते नवंबर महीने में रामपुर के इंटरनेशनल लवी मेले के दौरान और इसके बाद कुछ दिनों तक रामपुर व कुल्लू पुलिस ने जुआरियों को पकड़ने के लिए मुहिम छेड़ी थी। इसी कड़ी में रामपुर व ब्रो पुलिस ने कुल्लू जिले के निरमंड के पोशना 35 जुआरियों को 18 लाख 38 हजार 610 रुपए की नगदी के साथ रंगे हाथ पकड़ा था।

SP को दी शिकायत में आरोप लग रहे हैं कि पकड़ी गई राशि दो से तीन गुणा ज्यादा हो सकती है, लेकिन पैसा आधा भी शो नहीं किया गया। पुलिस महकमे से ही रिटायर हेड-कॉन्स्टेबल ने भी आरोप लगाया कि वह बैंक से पैसा लेकर घर की ओर निकला था और उससे पुलिस ने सारे पैसे ले लिए।

पुलिस ने पैसे ले लिए और केस नहीं बनाया। सूत्र बताते हैं कि ऐसे लोग अब अपने पैसे वापस मांगने SP शिमला के पास आ रहे हैं।

सीमा विवाद का भी है मामला: मामला केवल धन उगाही का ही नहीं बल्कि पुलिस की सीमाओं का भी है, क्योंकि रामपुर पुलिस ने कुल्लू जिले में जाकर यह कार्रवाई की है। एक जिले से बाहर दूसरे जिले में जाने के लिए SP से वारंट जरूरी होता है। जो नहीं लिया गया। इसे लेकर जब DSP रामपुर का पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बार-बार संपर्क करने पर भी फोन नहीं उठाया।

पोशना के अलावा कुमारसैन रामपुर में भी धन उगाही के आरोप: पोशना के अलावा कुमारसैन, रामपुर में भी पुलिस पर ऐसी धन धन उगाही के आरोप लग रहे हैं। कुछ मामलों में कार्रवाई रामपुर पुलिस ने की है, जबकि कुछ मामलों में कुल्लू पुलिस ने कार्रवाई की है। रामपुर के फील्ड हॉस्टल में भी भी पुलिस ने लगभग एक लाख रुपए शो किया है। यहां भी जुआरियों से ज्यादा रकम पकड़े जाने का आरोप है।

SP बोले- पुलिस को मिली शिकायतें: शिमला के SP संजय गांधी ने बताया कि कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें धन उगाही के आरोप लगे हैं। सभी शिकायतों की जांच की जा रही है। शिकायत में आरोप है कि जितना पैसा शो किया गया है, वास्तव में उससे ज्यादा पकड़ा गया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top