न्यूज अपडेट्स
मंडी जिले के करसोग में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर पाली नाग मंदिर के समीप शुक्रवार सुबह जब स्थानीय महिलाएं घास काटने जा रही थीं तो उन्होंने रास्ते के साथ ही एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े देखा, साथ ही कुछ सामान भी इधर-उधर पड़ा था। इसकी सूचना तुरंत प्रभाव से ग्रामीणों को दी गई।
सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जब व्यक्ति की जांच की तो उसे मृत पाया। शव के समीप शीशे की खाली बोतल भी पाई गई। मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
व्यक्ति की पहचान राजकुमार (39) पुत्र हरि सिंह निवासी गांव बालना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति पिछले कई वर्षों से गांव जोहड़ में किसी के यहां रह रहा था। मामले की पुष्टि डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा ने पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।