कुल्लू: मणिकर्ण घाटी में निर्वस्त्र मिले युवक - युवती के शव, हत्या की आशंका

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 17 नवंबर : मणिकर्ण घाटी में तेगड़ी में युवक और युवती के शव निर्वस्त्र हालत में मिले हैं। युवती का शव कुंड के अंदर पड़ा था और युवक का कुंड के बाहर था। युवक के गले और बाजू में धारदार हथियार के निशान मिले हैं। ऐसे में दोनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच कर रही है।

पुलिस को मौके पर मोबाइल समेत अन्य सामान भी मिला है। हालांकि, दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचा दिया है। वीरवार शाम को पुलिस को किसी ने सूचना दी कि पार्वती नदी के किनारे कुंड के पास एक शव पड़ा है। मणिकर्ण से पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक और शव कुंड के अंदर पड़ा था।

दोनों के शव निर्वस्त्र थे। शव मणिकर्ण से करीब दो किमी आगे तेगड़ी में गर्म पानी के कुंड के पास मिले। पुलिस के मुताबिक दोनों के चेहरे फूले हुए हैं, जिससे दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई। उम्र 20 से 22 साल के बीच है। एएसपी संजीव चौहान ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया।

शवों की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि युवक के गले और बाजू में धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं, ऐसे में आशंका है कि दोनों को किसी ने हत्या कर यहां फेंका है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top