न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 17 नवंबर : मणिकर्ण घाटी में तेगड़ी में युवक और युवती के शव निर्वस्त्र हालत में मिले हैं। युवती का शव कुंड के अंदर पड़ा था और युवक का कुंड के बाहर था। युवक के गले और बाजू में धारदार हथियार के निशान मिले हैं। ऐसे में दोनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस को मौके पर मोबाइल समेत अन्य सामान भी मिला है। हालांकि, दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचा दिया है। वीरवार शाम को पुलिस को किसी ने सूचना दी कि पार्वती नदी के किनारे कुंड के पास एक शव पड़ा है। मणिकर्ण से पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक और शव कुंड के अंदर पड़ा था।
दोनों के शव निर्वस्त्र थे। शव मणिकर्ण से करीब दो किमी आगे तेगड़ी में गर्म पानी के कुंड के पास मिले। पुलिस के मुताबिक दोनों के चेहरे फूले हुए हैं, जिससे दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई। उम्र 20 से 22 साल के बीच है। एएसपी संजीव चौहान ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया।
शवों की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि युवक के गले और बाजू में धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं, ऐसे में आशंका है कि दोनों को किसी ने हत्या कर यहां फेंका है।