न्यूज अपडेट्स
शिमला, 15 नवम्बर: यदि आपके पास एच. आर. टी.सी.सी. बस अड्डों सहित बस से संबंधित अच्छे फोटो और वीडियो हैं तो यह फोटो व वीडियो आप निगम प्रबंधन को भेजकर ईनाम जीत सकते हैं।
एच.आर.टी.सी. के 50 वर्ष पूरे होने पर निगम प्रबंधन इन वर्षों को उत्सव के रूप में मना रहा है। इसी के चलते निगम प्रबंधन ने परिवहन निगम की बसों एवं बस स्टैंड के छायाचित्र वीडियो मांग हैं। यह वीडियो व फोटो प्रदेश के लोग विभाग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपलोड कर निगम की वैबसाइट पर यह लिंक 16 नवम्बर यानी आज से उपलब्ध होगा और प्रदेश के लोग 30 नवम्बर तक यह फोटो और वीडियो भेज सकते हैं। यह फोटो और वीडियो व्यक्ति को अपने नाम फोन नंबर, ई-मेल, आधार नंबर और स्थानीय पते के साथ भेजनी होगी।
इसके अतिरिक्त यह वीडियो 30 सैकेंड से अधिक नहीं होना चाहिए, वही फोटो जे. पी. जी. फॉरमैट में होना चाहिए, अधिक जानकारी प्रदेश के लोग निगम की वैबसाइट पर भी हासिल कर सकते हैं। 30 नवम्बर के बाद निगम प्रबंधन की एक कमेटी बस्ट फोटो व वीडियो का चयन करेगी और ईनाम के साथ व्यक्ति को सम्मानित करेगी।
यह होगी ईनाम राशि बैस्ट फोटो और वीडियो में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। बैस्ट वीडियो भेजने वालों को पहला ईनाम 8 हजार रुपए मिलेगा। वहीं दूसरा ईनाम 5 हजार और तीसरा ईनाम 3 हजार रुपए का होगा। इसी तरह बैस्ट फोटो में पहला ईनम 5 हजार, दूसरा ईनाम 3 हजार और तीसरा ईनाम 2 हजार रुपए का होगा।
ऐसे करें अपलोड फोटो और वीडियो: पहले एचआरटीसी की वेबसाइट www.hrtchp.com पर जाएं। उसके बाद साइड बार में आपको फोटो और वीडियोग्राफी ऑप्शन ब्लिंक करता दिखाई देगा। ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद आप फोटो और वीडियो को अपनी जानकारी डालकर अपलोड कर सकते है।
एच.आर.टी.सी. 50 वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इस वर्ष को निगम प्रबंधन एक उत्सव के रूप में मना रहा है। इसी के चलते प्रदेश में लोगों से एच.आर.टी.सी. से जुड़ी बेहतरीन फोटा और वीडियो मांगी गई है। 16 नवम्बर से फोटो व वीडियो अपलोड करने के लिए निगम की वेबसाइट पर लिक उपलब्ध होगा । बेहतरीन फोटो और वीडियो भेजने वाले को निगम ईनाम देकर पुरस्कृत करेगा। -रोहन चंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक एच.आर.टी.सी.