न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 26 नवंबर: एनएच-305 बंजार- ओट सड़क पर उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक निजी बस के पट्टे टूट गए और बस एक मकान के लेंटर पर जा चढी। बस में 20 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से दो सवार घायल हुए हैं, जिन्हें बंजार अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक बंजार और मंगलौर एनएच पर तरगाली गांव के समीप एक निजी बस के मेन पट्टे सहित दो अन्य पट्टे अचानक टूट गए, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क के साथ नीचे की ओर बने मकान के लेंटर से भिड़ा दिया।
इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं जेसीबी से बस को हटाकर सड़क पर यातायात को सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।