न्यूज अपडेट्स
मंडी, 13 नवंबर : हिमाचल प्रदेश में आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। दिवाली पर मंडी बस अड्डे में एचआरटीसी चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां चार युवकों ने बस को रोककर एचआरटीसी चालक पर हमला कर दिया। चालक का चश्मा टूटकर आंख में लग गया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मंडी बस अड्डे में हुई मारपीट : एचआरटीसी चालक रमेश चंद (कुल्लू डिपो) ने बताया की वह मनाली से दिल्ली (HP66A4190) रूट लेकर जा रहे थे। वह करीब 11:30 बजे मंडी बस अड्डे में बस लेकर पहुंचे। उस दौरान 4 लोगों बस के आगे खड़े हो गए। मैंने उन्हें बस के आगे से हटने के लिए कहा लेकिन वह नहीं हटे और मेरी खिड़की के पास आकर उन्होंने मेरे सिर पर किसी चीज से वार कर दिया।
डेढ़ घंटा देरी से रवाना हुई बस: जानकारी के अनुसार मारपीट की इस घटना के बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने अन्य चालक की व्यवस्था की और उसके बाद बस को गंतव्य के लिए रवाना किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला : जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।