न्यूज अपडेट्स
शिमला, 18 नवम्बर: राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कालेजों में छात्र-छात्राओं को अब एच.आर.टी.सी. बसों में पास बनाने के लिए बस अड्डों में लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। वे अब ऑनलाइन बस पास बना सकेंगे। इसके लिए एच.आर.टी.सी. प्रबंधन ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। आगामी 10 से 15 दिनों में यह व्यवस्था शिमला में प्राथमिक चरण में शुरू हो जाएगी। इसके बाद यह सुविधा प्रदेशभर में लागू होगी।
एच. आर.टी.सी. की वैबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पास लिंक पर आवेदन करने के बाद आवेदनकर्त्ता का फॉर्म सीधे कालेज प्रधानाचार्य तक पहुंच जाएगा। वहीं प्रधानाचार्य कालेज द्वारा वेरिफाई (सत्यापित) करने के बाद या फॉर्म संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधक के पास पहुंच जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद संबंधित छात्र को एस.एम.एस. के माध्यम से पास जारी कर दिया जाएगा।
जेब में पास लेकर घूमने का झंझट भी खत्म, मोबाइल से दिखा सकेंगे पास : निगम की प्रबंधन के इस परिवर्तन और प्रक्रिया से अब छात्र-छात्राओं को जेब में पास लेकर भी नहीं घूमना होगा। ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को पास मिलने के बाद छात्र अपने पास को मोबाइल फोन के माध्यम से ही निगम की बसों में परिचालकों को पास दिखा सकेंगे। इसके लिए भी निगम प्रबंधन द्वारा परिचालकों को जल्दी निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
निगम अब कालेज के छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पास बनाने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इस सुविधा से छात्र ऑनलाइन कहीं से भी पास के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस प्रक्रिया को पायलट प्रोजैक्ट के तहत शिमला में आगामी 10 से 15 दिनों में शुरू किया जा रहा है। इसके बाद यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी। - रोहन चंद ठाकुर, एम. डी. एच.आर.टी.सी.