न्यूज अपडेट्स
शिमला, 01 नवंबर : हिमाचल प्रदेश में चिट्टे (Drugs) की सप्लाई का सिलसिला बदस्तूर जारी है. हालांकि, पुलिस भी तस्करों पर शिकंजा कस रही है, लेकिन चिट्टे की सप्लाई जारी है. ताजा मामले में पुलिस ने बड़ी खेप पकड़ी है. शिमला जिला पुलिस (Shimla Police) ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस दिल्ली से रोहड़ू जा रही थी. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस में चिट्टे की खेप आ रही है. ASI आमी लाल को गश्त के दौरान जानकारी मिली कि बलबीर, विपिन, गणेश और रमन दिल्ली से बस में चिट्टा ला रहे हैं. सुबह सवा 11 बजे के करीब दिल्ली से रोहडू से जा रही बस नारकंडा पहुंची.
इस दौरान पुलिस ने बस को चेकिंग के लिए रोक लिया. इस बीच जांच के दौरान बलबीर (49) गांव नागाधार, ननखड़ी, विपिन (38) गांव खोलीघाट ननखड़ी, गणेश (25) गांव सापकैरा शलयाण कोटगढ और रमन गांव बानी ननखड़ी से 107.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया. करके के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बाजार में इसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी जा रही है. शिमला पुलिस ने बताया कि पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये एचआरटीसी बस में चिट्टा ले जा रहे थे. शिमला के सब डिवीजन ठियोग में इस साल के सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है.
शिमला में चिट्टे की सप्लाई : शिमला में चिट्टे की तस्करी के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. हालांकि, एसपी संजीव गांधी के अब तक के कार्यकाल में बड़ी संख्या में तस्कर पकड़े गए हैं. साल 2023 में ही अब तक करीब 600 आरोपियों पर शिकंजा कसा है. शिमला पुलिस करीब 390 मामलों में जांच कर रही है. चिट्टा तस्करों की प्रॉपर्टी भी सीज की गई है. पुलिस ने दो करोड़ रुपए से तीन करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी सीज की है. चिंता की बात यह है कि शिमला में नशा तस्करी के मामलों में 140 फीसदी का इजाफा हुआ है. बीते साल जहां 250 गिरफ्तारियां हुई थी. वहीं, इस बार 610 तस्करों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. शिमला पुलिस ने इस साल नशा तस्करी के कुल 385 केस पंजीकृत किए गए हैं.