बिलासपुर : विभिन्न क्षेत्रों में लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें अधिकारी : निधि पटेल

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर 3, नवम्बर: जिला परिषद के सदस्यों के जन कल्याणकारी कार्यों के क्रियान्वयन में अधिकारी तत्परता बरते। अतिरिक्त उपायुक्त डा0 निधी पटेल ने आज जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किये। उन्होने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों मे लम्बित मामले को अधिकारी प्राथमिक के आधार पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 

जिला परिषद अध्यक्ष विमला देवी ने बताया कि बैठक के दौरान कुल 36 प्रश्नों पर चर्चा की गई जिसमें 7 पुराने प्रश्न भी शामिल थे। उन्होने बताया कि बैठक के दौरान प्रेम सिंह ठाकुर, कुमार गौरव शर्मा, बैली राम टैगोर, आई डी शर्मा, शैल्जा शर्मा, मान सिंह धीमान, पुजा रानी तथा स्वंय के क्ष्द्वारा पूछे गये प्रश्नों पर अधिकारियों के साथ सवाद कायम किया गया।

उन्होने बताया कि यह प्रश्न हिमाचल पथ परिवहन निगम सहायक अभियन्ता नेशनल हाईवे, आरटीओ, जल शक्ति मिश्न, वन मण्डलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, सहायक आयुक्त कार्यालय उपायुक्त बिलासपुर , तहसीलदार निर्वाचन, पुलिस अधिक्षक, आबकारी एवं काराधान बिलासपुर, स्वास्थ्य विभाग, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, जिला कल्याण अधिकारी, समस्त विकास खण्ड अधिकारी, राजस्व विभाग तथा डाइट जुखाला से सम्बधित थे। जिन पर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होने बताया कि विगत तीन मास के दौरान खर्चो का लेखा जोखा सदन रखा गया। बैठक में उपाध्यक्ष मान सिंह तथा सदस्य मस्कान, ईश्वर दास शर्मा, विमला देवी, बैली राम टैगोंर, शालु कुमारी, प्रोमिला देवी, राजकुमार, शैल्जा, कुमार गौरव शर्मा, सत्या देवी, पुजा रानी, पंचायत समिति उपाध्यक्ष सीता देवी, रमेश कुमार तथा अभिषेक चन्देल उपस्थित थे।

बैठक का सफल संचालन सचिव जिला परिषद अश्वनी कुमार शर्मा ने किया। उन्होने अधिकारियों से जिला पंचायत अधिकारी के  साथ समन्वय स्थापित करने आग्रह किया ताकि ग्रामीण जनता के जन कल्याणकारी कार्याें में और अधिक तीव्रता लाई जा सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top