बिलासपुर : कनाडा भेजने के नाम पर ठगी, युवक ने गवाएं 9 लाख रुपए

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 06 नवम्बर : पुलिस थाना घुमारवी के तहत कनाडा जाने के नाम पर युवक से 9 लाख की ठगी का मामला सामने आया है।      

जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र शिवराम गांव सारग डाकघर कुठेड़ा तहसील घुमारवीं ने बताया कि अजय संगल ने कनाडा के लिए वीजा प्राप्त करने की साजिश रच उसके साथ धोखाधड़ी की है। पीड़ित युवक ने बताया कि उसके साथ 9 लाख से अधिक की ठगी हुई है। 

अनिल कुमार ने तीन आरोपियों के नाम भी बताए हैं। जिनमें अजय, मोहित, राहुल शर्मा शामिल है। अजय कुमार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से संबंध रखता हैं जबकि अन्य दो आरोपी उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं।

डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना घुमारवीं में एक युवक ने 9 लाख रुपए ठगी होने की शिकायत दी है। पुलिस ने थाना घुमारवीं में तीन व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top