हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे (Road Accidents) थमने का नाम नहीं ले रहे है। रोजाना हादसों में कई लोग काल का ग्रास बन जाते है।
ताजा घटनाक्रम रविवार को दीपावली के मौके पर बिलासपुर जनपद से सामने आया है, जहां 75 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कंदरौर के नजदीक एक ट्रक ( HP69A-2774) घुमारवीं से बरमाणा की तरफ जा रहा था। इस दौरान एसबीआई बैंक(State Bank of India) के सामने से बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव (body) को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया।
मृतक की पहचान 75 वर्षीय राम पुत्र स्व. सुखिया राम ग्राम देहलग डाकघर निचली बटेड़ तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।