HRTC BOD मीटिंग : दिवाली से पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, 300 परिचालकों की भर्ती, टिकट का ऑनलाइन पेमेंट, यहां जानिए अन्य फैंसले

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 17 अक्तूबर : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग मंगलवार को शिमला में हुई. मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए है. इस दौरान परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी शिरकत की और बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि मीटिंग में फैसला लिया गया है कि निगम में कंडक्टर के 300 पद को भरा जाएगा और मीटिंग में इसे मंजूरी  दी गई है. उन्होंने बताया कि पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से कंडक्टर के पद भरे जाएंगे.साथ ही कहा कि इस बार दीवाली पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दिया जाएगा. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के तौर पर 3 करोड़ दिवाली से पहले कर्मियों के खाते में आ जाएंगे

साथ ही डिप्टी सीएम ने बताया कि बसों में कैशलेस सुविधा 3 महीने में शुरू हो जाएगी. अब यात्री डेबिट कार्ड से भी टिकट के पैसे चुका सकते हैं. परिवहन मंत्री ने बताया कि 100 बस रूट पर नए तरीके से चलाए जाएंगे. सभी धार्मिक स्थलों के रूट फिर से प्लान होंगे. साथ ही पड़ोसी राज्य सरकारों से परमिट का आदान-प्रदान किया जाएगा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि ओल्ड पेंशन योजना को प्राथमिकता के आधार पर एचआरटीसी में लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि एक साल में 21 करोड़ किमी HRTC बसें चल रही हैं. 145 करोड़ रुपए एक महीने का खर्चा है, जबकि 75 करोड़ रुपए कमाई हुई है. प्रदेश में 99 स्थानों पर HRTC से स्वीकृत ढाबे, जहां लोग खाना खा सकते हैं. इन ढाबों का फूड कमेटी निरीक्षण करेगी. 

साथ ही यात्रियों को जल्द ही GPS के मध्यम से बसों की ट्रैकिंग की सुविधा भी मिलेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार जल्द ही 50 नई वोल्वो बसें खरीदने की तैयारी में है. साथ ही ट्राइबल एरिया में कोई भी कर्मचारी 3 साल से अधिक सेवाएं नहीं देगा. आय बढ़ाने के लिए HRTC बसों के अंदर भी विज्ञापन लगेंगे. साथ ही सभी करुणामूलक पदों पर एक साथ भर्ती के आदेश दिए हैं.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top