न्यूज अपडेट्स
शिमला, 8 अक्तूबर : हिमाचल प्रदेश में राज्य चयन आयोग हमीरपुर गठन के बाद अब ग्रुप-सी (तृतीय श्रेणी) की भर्ती प्रक्रिया का सिलसिला शुरू हो सकेगा। सरकार की तरफ से आयोग का गठन करने के बाद मुख्य प्रशासक के पद पर आई.ए.एस. अधिकारी डा. राज कृष्ण पुर्थी व प्रशासनिक अधिकारी का दायित्व एच.ए.एस. अधिकारी जितेंद्र सांजटा को सौंपा गया है। आयोग के संगठनात्मक ढांचे, स्टाफ पैटर्न, बजट, वित्तीय शक्तियों और भर्ती प्रक्रिया को लेकर अलग से अधिसूचना जारी होगी।
चयन आयोग को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, विधानसभा, पब्लिक सर्विस कमीशन, करुणामूलक कोटे, एक्स सर्विस मैन, दिव्यांग कोटे, बैचवाइज भर्तियों, लोक निर्माण विभाग में सर्वेयर तथा शिक्षा विभाग में जे.बी.टी. की बैचवाइज भर्ती को छोड़कर ग्रुप-सी भर्तियों का दायित्व भी दिया गया है।
राज्य के विभिन्न बोर्ड-निगमों में भी आयोग के माध्यम से ही ग्रुप- सी की भर्ती होगी। आयोग कार्मिक विभाग के अधीन रहकर कार्य करेगा तथा इसके गठन का मुख्य उद्देश्य पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करना है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान प्रदेश सरकार की तरफ से पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद हिमाचल स्थित कर्मचारी चयन आयोग को भंग करके इसके स्थान पर राज्य चयन आयोग का गठन किया गया है।
पेपर लीक की घटना के बाद कई मामलों के न्यायालय में जाने के कारण पोस्ट कोड से संबंधित कई परीक्षा परिणाम रुके पड़े हैं। इसके अलावा जो मामले न्यायालय की परिधि में नहीं हैं, उनके परीक्षा परिणाम को शीघ्र घोषित किया जाएगा। इसी तरह मंत्रिमंडल की तरफ से ग्रुप-सी भर्ती के जिन पदों को भरने की सिफारिश की जाएगी, उसे चयन आयोग के माध्यम से भरा जाएगा।