हिमाचल : एचआरटीसी बस की तरह राजस्थान नंबर बस पहुंची मनाली, मचा हड़कंप

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू, 18 अक्टूबर: एचआरटीसी कुल्लू के अधिकारी ने मनाली में घूम रही हिमाचल परिवहन निगम की रंग में रंगी एक राजस्थान की निजी बस के खिलाफ यहां कड़ी कार्रवाई की है। ममाला यहां तब सामने आया। जब राजस्थान नंबर की एक बस जो देखने में सेम हिमाचल परिवन निगम बस की तरह बोल्वो बस अड्डे पर पार्क दिखी। 
विभागीय अधिकारी को जैसे ही जानकारी मिली, तो उन्होंने तुंरत बस के चालक को मनाली थाने में बुलाया। जहां पर बस के सभी दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में बस के सभी दस्तावेज सही पाए गए और फिर उसके बाद जिस निजी बस मालिक की यह बस थी। उससे फोन पर बात की गई और पूरा मामला फिर समझ में आया। 

परिवहन निगम कुल्लू के डीडीएम की मानें, तो हिमाचल परिवहन के रंग में रंगी बस जब वोल्वो बस अड्डे पर पार्क दिखी, तो बस के मालिक से फोन पर बात की गई। जहां पर उन्होंने बताया कि उन्होंने पांच बसें टाटा कंपनी से ली है। जो सेम इसी रंग की है। उन्होंने अपने आप से कोई रंग बसों का नहीं बदला है। अधिकारी की मानें, तो कुछ समय पहले टाटा कंपनी को दो सौ बसों का ऑर्डर दिए गए थे। जहां पर 150 से अधिक बसें खरीदी गई। ऐसे में जो बसें कंपनी के पास बच गई। उसे टाटा कंपनी ने बेंडर जो बेच दिए। 

जहां पर राजस्थान नंबर की एक बस मनाली छात्रों को लेकर घूमने के लिए आई थी। निगम के अधिकारी की माने तो उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया और कार्रवाई की मांग की है। ताकि हिमाचल परिवहन के रंगों की जो बसें है। उनका रंग बदला जाए क्योंकि जो रंग हिमाचल परिवहन की बसों का है। वह अन्य राज्य में सेम नहीं हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top