न्यूज अपडेट्स
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटू श्याम के धाम के लिए जल्द ही एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। बस सेवा शुरू करने के लिए एचआरटीसी को राजस्थान सरकार से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मिल गया है। निगम ने रूट परमिट भी ले लिया है। श्री चिंतपूर्णी से खाटू श्याम जी का बस किराया 850 रुपये तय किया गया है।
माता श्री चिंतपूर्णी और खाटू श्याम जी देश के दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं। हिमाचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जाते हैं। एचआरटीसी बस सेवा शुरू होने के बाद लोगों को स्पेशल बसों पर हजारों रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। यह बस सेवा हिमाचल के ऊना से चंडीगढ़, अंबाला, हिसार, कैथल, झूंझनू, सीकर होते हुए खाटू श्याम जी पहुंचेगी, जिससे निगम अच्छी आय की उम्मीद है।
परिवहन निगम की ऑनलाइन बुकिंग सेवा पर भी इस बस में सीटें बुक की जा सकेंगी। इस रूट के लिए तीन बसों को लगाने की योजना है। एक बस श्री चिंतपूर्णी से खाटू श्याम जी, दूसरी खाटू श्याम जी से श्री चिंतपूर्णी और तीसरी बस रिजर्व रखी जाएगी। एक ओर की दूरी 753 किलोमीटर है। दोनों तरफ आवाजाही में बस 1506 किलोमीटर दूरी तय करेगी।
यह रहेगी समयसारिणी
श्री चिंतपूर्णी जी से रवानगी शाम 4:00 बजे
ऊना से रवानगी 5:30 बजे
चंडीगढ़ से रवानगी 8:40 बजे
अंबाला से रवानगी 9:30 बजे
श्री खाटू श्याम पहुंचने का समय सुबह 7:15 बजे
श्री खाटू श्याम से रवानगी शाम 5:00 बजे
अंबाला से रवानगी सुबह 3:00 बजे
चंडीगढ़ से रवानगी 4:30 बजे
ऊना से रवानगी 7:00 बजे
श्री चिंतपूर्णी पहुंचने का समय सुबह 8:15 बजे