न्यूज अपडेट्स
ऊना, 4 अक्तूबर : अगर आपके पास भी गाड़ी है तो गाड़ी से उतरते वक्त गाड़ी को अच्छी तरह से लॉक करना न भूलें, कोई भी खतरनाक जीव जंतु आपकी गाड़ी में प्रवेश कर सकता है। ऐसा ही एक वाकया मंगलवार दोपहर पंचायत घर बंगाणा के साथ पेश आया। व्यक्ति की कार में जहरीला सांप घुस गया।
मुच्छाली पंचायत के तेहि गांव का विशाल कुमार अपनी कार से पंचायत घर किसी कार्य के लिए आया था। कार्य संपन्न होने के बाद जब उसने कार का पिछला दरवाजा दस्तावेजों को रखने के लिए खोला तो कार की सीट पर सांप को देखकर हैरान हो गया। कार की पिछली सीट पर रसल वाइपर प्रजाति का जहरीला सांप बैठा था। विशाल द्वारा आसपास के लोगों को बुलाया गया, जिससे गाड़ी के आसपास भीड़ एकत्रित हो गई।
टैक्सी स्टैंड समीप होने की वजह से एकत्रित चालकों ने पूरी गाड़ी को खोल दिया, लेकिन सांप का कोई पता नहीं नहीं चल सका। बताया जाता है कि रसल वाइप प्रजाति का सांप अपने आकार को छोटा कर लेता है व छोटी सी जगह पर भी छिप जाता है।
विशाल के अतिरिक्त गाड़ी में सांप को अन्य लोगों ने भी देखा, लेकिन पिछली सीट से सांप कहां गायब हो गया, इसका कोई पता नहीं चला, जबकि सारी गाड़ी को खोल दिया गया। क्षेत्र में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय टैक्सी चालकों ने सांप को गाड़ी से बाहर निकाला।