HRTC की लगेज पॉलिसी को फेल करने का षड्यंत्र, दो परिचालकों पर गिरी गाज, किए बर्खास्त

News Update Media
0
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने आय में बढ़ोतरी के लिए लागू की लगेज पालिसी को फेल करने का कथित षड्यंत्र रचने के मामले में दो परिचालकों को बर्खास्त कर दिया है। अनुबंध पर सेवाएं दे रहे परिचालक परिवहन सेवा आचरण नियम (कंडक्ट रूल), अनुबंध सेवा नियम और निगम की सोशल मीडिया पालिसी के उल्लंघन के दोषी पाए गए। एचआरटीसी ने वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए सरकार के आदेशों पर लगेज पालिसी लागू की है।

इसके तहत बसों में यात्री के सामान ले जाने पर तय दर पर किराया वसूल किया जा रहा है। व्यवस्था लागू होने के बाद ऐसे चालक-परिचालक जो अब तक अवैध तरीके से सामान लाते ले जाते थे, पालिसी को फेल करने का प्रयास कर रहे थे। ऐसे ही एक मामले में निगम के परिचालक व्हटासऐप चैट में यात्री के माध्यम से निगम के खिलाफ कोर्ट केस करने या फिर यात्री से टिकट लेकर अपने किसी रिश्तेदार के जरिये केस करने का षड्यंत्र रचने के दोषी पाए गए।

चैट में परिचालक लिख रहे हैं कि लगेज पालिसी को बदनाम कर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पर दबाव डलवाओ ताकि पालिसी की समीक्षा हो और यह वापिस हो जाए। निगम ने मामले की जांच के बाद उपमुख्यमंत्री को बताया और उनके निर्देशों पर परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस षड्यंत्र में एक अन्य परिचालक भी संलिप्त है। उसके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। जांच पूरी होते ही उसे भी बर्खास्त किया जाएगा।

जांच के बाद सबूतों के आधार पर कार्रवाई : रोहन
सरकार और निगम की नीतियों की आलोचना और सोशल मीडिया पर षड्यंत्र करने के दोषी परिचालकों के खिलाफ जांच के बाद सबूतों के आधार पर कार्रवाई की है। भविष्य में यदि कोई भी कर्मचारी ऐसे मामलों में दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी।- रोहन चंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी

एक महीने में 81 लाख रुपये कमाये
एचआरटीसी ने लगेज पाॅलिसी लागू कर एक महीने के भीतर करीब 81 लाख रुपये की अतिरिक्त कमाई की है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी निगम की आय में बढ़ोतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top