जिला ऊना के कस्बा मुबारिकपुर में शनिवार को समय सारिणी को लेकर एचआरटीसी व पीआरटीसी के चालकों-परिचालकों में हुआ टकराव खूनी संघर्ष में तबदील होते टल गया।
चालक-परिचालक गाली गलौज तक ही नहीं रुके, बल्कि पीआरटीसी के चालक ने तलवार निकाल कर एचआरटीसी के चालक परिचालक को ललकार दिया।
कुछ लोगों के बीच बचाव करने से मामला शांत हुआ। हालांकि इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर खतरनाक हथियार लेकर चलने वाले चालक परिचालक पर भी कारवाई की मांग की है। चालक परिचालक के इस झगड़े से मुबारिकपुर कस्बे में करीब पंद्रह मिनट तक माहौल तनावपूर्ण रहा।