न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 16 अक्टूबर: किरतपुर - मनाली फोरलेन पर आए दिन वाहनों की चपेट में आने से गौवंश सड़कों पर दम तोड़ रहा है। बीती रात फोरलेन पर अज्ञात वाहनों ने तीन बेसहारा गौवंश को टक्कर मार दी, जिसमें दो बैलों की मौत हो गई, जबकि एक गाय घायल हो गई। दो दिन पहले भी फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गौवंश की मौत हो गई थी। वहीं प्रगति समाज सेवा समिति के संस्थापक सुनील शर्मा ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया कि फोरलेन पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय घायल हो गई है। घायल गाय को उपचार के लिए उपचार केंद्र भगेड लेकर आए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन पर दर्जनों पशु झुंड बनाकर खड़े हो जाते हैं । कब ये अचानक से वाहन के सामने आ जाएं, कहा नहीं जा सकता। इससे एक्सिडेंट का भी हमेशा खतरा बना रहता है ।