न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 07 सितंबर : प्रदेश सरकार की ओर से रद्द किए गए स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के भीतर हुए पेपर लीक एक मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद को जिला कोर्ट से जमानत मिल गई लेकिन दूसरे मामले में वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है इस कारण अभी वह बाहर नहीं आ पाएंगी। इसके अलावा दो अन्य आरोपी निखिल और संजीव को जमानत मिल गई है यह दोनों अब बाहर आ सकेंगे।
बुधवार को तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जिसमें एक मामले 4 / 22 में आरोपी उमा आजाद और निखिल आजाद को एक-एक लाख मुचलके पर जबकि आरोपी संजीव को 50,000 के मुचलके पर कोर्ट ने जमानत पर रिहा किया।
अब पेपर लीक अलग-अलग मामलों में आरोपी उमा आजाद और नितिन अभी तक न्यायिक हिरासत में है उनकी न्यायिक हिरासत 20 सितंबर तक है उसके बाद विजिलेंस की एसआईटी टीम की ओर से उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है।
आरोपी उमा आजाद निखिल और संजीव को कोर्ट में पेश किया गया जहां से एक मामले में उन्हें जमानत मिल गई है जबकि ऑक्शन रिकॉर्डर मामले में आरोपी उमा आजाद न्यायिक हिरासत पर हैं। आरोपी नितिन ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। राहुल नाथ एसपी विजिलेंस मंडी