न्यूज अपडेट्स
चंबा, 23 सितंबर : सुप्पा-भरमौर रूट पर जा रही एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक की होशियारी से एक बड़ा हादसा टल गया।
शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे एचआरटीसी की बस (एचपी 73-4267) सुप्पा से भरमौर की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस घरेड के चौबिया चौक के समीप पहुंची तो ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया।
चालक ने बड़ी होशियारी एवं संयंम दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। हालांकि कुछ सवारियों को आंशिक चोटें आई हैं लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस खचाखच भरी हुई थी। आजकल भरमौर में स्थानीय जातर मेलों की दुकानें लगी हुई हैं। सभी क्षेत्रवासी परिवार सहित खरीददारी करने जाते हैं।
इस बस में पुलन पंचायत के सुप्पा, पुलन, पालन, सिरडी, ठठा न आदि गांवों के लगभग 40 लोग सवार थे। लोगों में चीख-पुकार मच गई। मगर बाद में सब ने राहत की सांस लेते हुए चालक की भी तारीफ की।