न्यूज अपडेट्स
शिमला,19 सितंबर : विधानसभा मानसून सत्र शुरू हो गया है। इससे पहले सत्तापक्ष व विपक्ष द्वारा विधायक दल की बैठकों में रणनीति बनाई गई। सत्तापक्ष की ओर से पीटरहॉफ में बैठक की गई, जहां विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए रणनीति बनाई गई । बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा के समय विपक्ष बार-बार मॉनसून सत्र बुलाने की मांग कर रहा था ।
हमने कहा कि अभी आपदा प्रभावितों की मदद करनी है। अब विपक्ष के पास मौका है, वो सदन में अपनी बात रखें। सदन में हम चाहेंगे वो सत्यता व आंकड़ों के साथ अपनी बात रखें। जनता का ध्यान बंटाने के लिए अभी तक तरह-तरह की बातें विपक्ष की तरफ से कही गई। सिर्फ अखबारों की सुर्खियां बटोरने की कोशिश भाजपा ने की है।
उन्होंने विपक्ष से अपील की कि आज वॉकआउट नहीं होना चाहिए। हम हर माकूल जवाब देने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व जयराम सरकार के खिलाफ वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर श्वेत पत्र की रिपोर्ट भी सौंपी गई है।
75 हजार करोड़ का कर्ज, 10 हजार करोड़ की देनदारियां सब जानता के सामने आनी चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में हिमाचल की आपदा को लेकर राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के प्रस्ताव पर सोनिया गांधी समेत शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद भी किया ।