हिमाचल : HRTC के बेड़े में 207 नई BS 6 बसें शामिल, खटारा बसों से मिलेगा छुटकारा

News Updates Network
0
शिमला, 24 सितंबर: हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकतर बस डिपुओ में टाटा की बीएस सिक्स 207 नई बसें पहुंच चुकी हैं, जिन्हें निगम लाँग रूटों पर चलाकर यात्रियों को राहत पहुंचा रहा है। यात्री भी लांग रूटों पर नई बसें चलने से राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि निगम की खटारा हो चुकी बसें बीच रास्ते हांफ रही थीं। 

इसके चलते यात्रियों को निगम की खटारा बसों के चलते खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी। लाँग रूटों पर नई बसें चलाने से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने टाटा कंपनी की बीएस सिक्स 207 नई बसें प्रदेश के करीब 30 डिपुओं को मुहैया करवा दी हैं। डिपुओं को 29 सीटर 25 बसें, 37 सीटर 31 बसें और 47 सीटर 151 बसें दी गई हैं, ताकि यात्रियों को निगम की खटारा बसों में और धक्के न खाने पड़ें।

वहीं डिपुओं में नई बसें पहुंचने से निगम के ड्राइवरों व कंडक्टरों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि बीच रास्ते अगर कोई बस खराब हो जाती थी, तो यात्री कंडक्टरों व ड्राइवरों पर ही अपनी भड़ास निकालते थे। निगम की लाँग रूटों की खटारा बसें कौन से मोड़ पर दम तोड़ दें, कोई नहीं जानता था। 

यही नहीं, सर्दियों के मौसम में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाती थी, क्योंकि निगम की खटारा बसें जब चढ़ाई पर चढऩे लगती थीं, तो बस की खिड़कियों के शीशे अपने आप ही खुल जाते थे। इन सभी परेशानियों को देखते हुए यात्रियों ने भी निगम की बसों में सफर करना कम कर दिया था और हरियाणा व चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट की सीटीयू बसों में ही सफर को ज्यादा तवज्जो दे रहे थे। हालांकि निगम के बेड़े में जब से नई बसें शामिल हुई हैं, उसके बाद बसों में यात्रियों की संख्या भी बढऩा शुरू हुई है। निगम के अधिकतर लाँग रूटों पर नई बसें ही अब दौड़ रही हैं। यात्री भी लाँग रूटों पर नई बसें चलाने से राहत की सांस ले रहे हैं।

नई बसों में यह है खूबी

निगम की बीएस-सिक्स बसें जीपीएस से लैस हैं। इसमें एक आपातकालीन रेड बटन की भी सुविधा है। अगर कोई यात्री सफर के दौरान असुरक्षित महसूस कर रहा है, तो वह इस बटन को दबा सकता है। इसके अलावा बीएस-सिक्स बसों की हरेक सीट पर चार्जिंग की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है, ताकि यात्री सफर के दौरान मोबाइल चार्ज भी कर सकें। बस में काफी खुली सीटें हैं, ताकि यात्री आराम से बसों में लाँग सफर कर सकें।

इन डिपो को इतनी बसें

जिन डिपुओं को नई बीएस-सिक्स बसों में तारादेवी डिपो को 15 बसें, कुल्लू, हमीरपुर व चंबा डिपो को 14-14 बसें, रामपुर व रोहडू डिपो को 13-13 बसें, सोलन डिपो को 12 बसें, ऊना व बिलासपुर डिपो को नौ-नौ बसें, सरकाघाट व रिकांगपिओ डिपो को आठ-आठ बसें, नाहन, पालमपुर व नालागढ़ डिपो को सात-सात बसें, केलांग, सुंदरनगर व नूरपुर डिपो को छह-छह बसें, मंडी, धर्मपुर, बैजनाथ, जोगिंद्रनगर, नगरोटा बगवां, देहरा व लोकल डिपो को चार-चार बसें, संसारपुर टैरेस को तीन बसें, परवाणु, धर्मशाला व रूरल डिपो को दो-दो बसें और करसोग व पठानकोट डिपो को एक-एक बस की सौगात मिली है।

हमीरपुर डिपो में टाटा की बीएस सिक्स 14 बसें शामिल हो गई हैं। नई बसों को लांग रूटों पर चलाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को लांग रूटों पर बेहतर सुविधा मिल सके। रूटों पर नई बसें चलने से यात्रियों की संख्या में भी जरूर इजाफा हुआ है। विवेक लखनपाल, उपमंडलीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम, हमीरपुर

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top