🔴गोबिंदसागर झील में जगह- जगह फैंका मलबा, 4 नोटिस के बाद भी मनमानी करता रहा ठेकेदार
न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 03 सितंबर: एनजीटी के दिशा- निर्देशों की अवहेलना पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रेलवे लाइन की टनल का निर्माण कर रहे एक ठेकेदार को 29.25 लाख का जुर्माना ठोका है।
चिन्हित साइट की बजाय गोबिंदसागर झील में जगह-जगह मक डंपिंग करने के चलते ठेकेदार को चार बार नोटिस दिए गए, लेकिन कोई असर न होने पर अब उस पर भारी भरकम जुर्माना किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि जब पहली बार ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया तो उसने जगह-जगह डंप किए गए मक को उठाए जाने की बात स्वीकारी, लेकिन कुछ भी नहीं किया ।
ऐसे कुल चार बार नोटिस जारी किए गए। बावजूद इसके ठेकेदार की मनमानी जारी रही और इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए बोर्ड ने अब भारी- भरकम जुर्माना ठोका है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी इंजीनियर अतुल परमार ने बताया कि चार बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद कांट्रेक्टर ने कोई जबाव नहीं दिया, जिसके चलते अब 29.25 लाख का जुर्माना किया गया है। इस बारे में बोर्ड के सचिव को प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा है।