न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 सितंबर : पुलिस थाना झंडूता के तहत आने वाले बड़गांव में बकरियां चराने जा रहे एक व्यक्ति के साथ बाप-बेटे द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बड़गांव निवासी कर्मचंद ने बताया कि गत दिवस वह अपनी बकरियों को चराने के लिए अपनी जमीन में जा रहा था।
रास्ते में उसे एक व्यक्ति और उसका बेटा मिले। उसे उन्होंने यह कहकर रोका कि यह रास्ता उनकी जमीन से होकर जाता है। कर्मचंद का आरोप है कि आरोपितों ने पहले उसके साथ गाली-गलौज की, जिसके बाद वह मारपीट पर उतर गए।
एएसपी शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले की छानबीन की जा रही है।