न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 30 सितंबर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के दियोटसिद्ध क्षेत्र में महिला ने गांव के युवक पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह कलवाल बाजार से दवाई लेकर घर जा रही थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक गन्ने के खेत से अचानक ही सामने आ गया। इसके बाद जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा, उसके चंगुल से उसके पति ने छुड़ाया है।
उधर, बड़सर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में 376, 511 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने पुष्टि की है।