राजधानी शिमला में बारिश का कहर जारी है। सुबह करीब 3 बजे गर्जना ने साथ भारी बारिश शुरू हो गई है। बारिश के चलते शहर में लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही है और शहर में जगह जगह पेड़ भी गिर रहे है।
शिमला फागली बस स्टॉप के पास रात के लगभग तीन बजे के आस पास भारी बारिश होने से मलवा सड़क पर आ गया जिसकी चपेट में पार्क की गई निजी बस आ गई।
निजी बस HP 53D5050 को काफी ज्यादा नुकसान हो गया है। मलबा बस के अंदर तक घुस गया है। साथ ही उस स्थान पर खड़ी खाली ट्रॉली को भी नुकसान पहुंचा है ।वही मलबा सड़क पर आने से यातायात भी ठप्प हो गया है।
वहीं, बस चालक का कहना है कि यह मालवा सुबह 3 बजे के करीब ऊपर से आया है और बस को काफी नुकसान हुआ है इसको लेकर पुलिस और प्रशासन को भी फोन किया गया लेकिन कोई मौके पर नही पहुचा है।