न्यूज अपडेट्स
शिमला, 20 अगस्त : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला की भीड़भाड़ को कम करने के लिए सरकार नए शहर को बसाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान सहित शिमला के अन्य ऐतिहासिक धरोहरों को बचाएगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है।
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला का रिज मैदान अभी ठीक है। ऐसे में यदि वर्षा रुक जाती है तो इसका कार्य तेज गति के साथ किया जाएगा।