न्यूज अपडेट्स
बद्दी, 24 अगस्त : बरोटीवाला में युवती के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे नंगल पंजाब के 24 वर्षीय इंद्रजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यहां ट्रक चलाने का काम करने वाला इंद्रजीत अपने घर पंजाब से बुधवार शाम 6 बजे बरोटीवाला पहुंचा और युवती के साथ कमरे में चला गया था।
इसके बाद 8 बजे परिजनों को फोन आया कि इंद्रजीत की मौत हो गई है और वह अस्पताल में है। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया।
परिजनों ने इंद्रजीत की मौत को लेकर लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाली युवती पर ही शक जाहिर किया है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।