हिमाचल: आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में पलटी एचआरटीसी बस, 25, यात्री थे सवार

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (kangra) जनपद के ज्वाली उपमंडल में मंगलवार सुबह हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार है। बस में 25-30 यात्री सफर कर रहे थे। 

देहरा डिपो (Dehra Depot) की ये बस पठानकोट से शिमला जा रही थी। इसी दौरान राजा का तालाब मार्ग पर भनेई में पलट कर सड़क के दूसरी तरफ गिर गई। स्थानीय लोगों ने फौरन ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया।

एक दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आने की खबर है। जानकारी के मुताबिक अप्लाइड फोर नंबर की नई बस आवारा पशुओं को बचाने की कोशिश में पलटी है। जैसे ही चालक ने बस को मोड़ा, इस दौरान अचानक ही जमीन धंसने के कारण बस पलट गई

उधर, निगम के प्रबंधन ने दूसरी बस की व्यवस्था करने के बाद यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया। क्रेन की मदद से बस को सीधा करने के बाद पठानकोट ले जाया गया। पठानकोट में ही बस की मरम्मत की जाएगी। निगम प्रबंधन ने जांच के लिए तकनीकी टीम का भी गठन किया है। सूचना मिलने के बाद हिमाचल पथ परिहवन निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top