हिमाचल: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बीती रात से बंद, बारिश के कारण हुआ है लैंडस्लाइड

News Updates Network
0
Himachal: Chandigarh Manali National Highway closed since last night, landslide due to rain
सड़क मार्ग बहाल करने के लिए लगी मशीनरी

न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 03 अगस्त :चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे(Chandigarh-Manali NH) बीती शाम से मंडी जिला में 6 मील के पास बंद है। बीती शाम करीब 5 बजे से बारिश के कारण पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गिरा, जिस कारण हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया। बारिश बंद न होने और अंधेरा हो जाने की वजह से हाईवे को बहाल नहीं किया जा सका।

वीरवार सुबह करीब 6 बजे से केएमसी कंपनी के ठेकेदारों की मशीनरी ने मौके पर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन मलबा काफी अधिक मात्रा में आने से इसे हटाने में अभी समय लग सकता है। केएमसी कंपनी के सेफ्टी इंजीनियर कमल गौतम ने बताया कि दोपहर तक हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। कुछ बड़ी चट्टानें हाईवे पर आ गिरी हैं, जिन्हें तोड़ने में समय लग रहा है जिस कारण हाईवे को खोलने में देरी हो रही है। 

काम लगातार जारी है और इसे जल्द से जल्द खोलने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। हालांकि बीती शाम से ही मंडी से कुल्लू आने-जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्गों से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया था, जिसमें मंडी से वाया कमांद कटौला और डडौर से चैलचौक-गोहर होते हुए ट्रैफिक भेजा जा रहा है। लेकिन यहां से भी सिर्फ छोटे वाहनों को ही भेजा जा रहा है, जबकि बड़े वाहन हाईवे पर जाम में ही फंसे हुए हैं। 

सब्जी और फल लेकर जा रहे ड्राइवर सुभाष चंद और पवन कुमार ने बताया कि सड़क बंद हो जाने के कारण उनके द्वारा ले जाया जा रहा सामान खराब हो रहा है। आए दिन उन्हें इसी स्थान पर इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इन्होंने सरकार व प्रशासन से इसके स्थायी समाधान की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top