न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 04 अगस्त : किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर रोमांचक सफर का इंतजार खत्म होने वाला है। रविवार सुबह 8:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों के लिए फोरलेन शुरू कर दिया जाएगा। गरामोड़ा और बलोह टोल प्लाजा भी शुरू कर दिए जाएंगे। फोरलेन पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार निर्धारित की गई है। इससे अधिक स्पीड से वाहन चलाने पर फोरलेन पर लगाए कैमरों से खुद चालान हो जाएगा। फोरलेन का औपचारिक उद्घाटन बाद में होगा।
फिलहाल इसे यातायात के लिए शुरू करने से प्रदेश के लोगों सहित पर्यटकों को पहाड़ों की संकरी और घुमावदार सड़कों से निजात मिलेगी। 77 किलोमीटर के इस फोरलेन को तैयार होने में करीब 11 साल का समय लगा है। इस पर 4200 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। वर्तमान में किरतपुर से नेरचौक की दूरी करीब 114 किलोमीटर है। लेकिन फोरलेन बनने के बाद इसकी दूरी 37 किलोमीटर कम होगी।
वहीं इस रास्ते को तय करने के लिए दो से ढाई घंटे कम समय लगेगा। हालांकि फोरलेन को पहले भी ट्रायल के लिए खोला गया था, लेकिन भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ था, जिसके बाद से फोरलेन को मंडी-भराड़ी से कैंचीमोड़ तक बंद कर दिया गया था। वाहनों को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 205 से होकर ही कुल्लू-मनाली जाना पड़ रहा था।
किरतपुर-मनाली फोरलेन सभी तरह के वाहनों के लिए खोला जा रहा है। उन्होंने फोरलेन से सफर करने वाले पर्यटकों से स्पीड लिमिट का ध्यान रखते हुए रफ्तार से ज्यादा वाहन नहीं चलाने की अपील की है। -आबिद हुसैन सादिक, उपायुक्त बिलासपुर
स्थानीय लोगों के लिए बनेगा टोल प्लाजा का मासिक पास
टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को मासिक पास की सुविधा दी जाएगी। उन्हें पास के लिए 330 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा। प्लाजा पर पांच श्रेणियों के वाहनों से अलग-अलग टोल वसूला जाएगा। श्रेणी एक में आने वाले बाइक, कार से जाने का 150 रुपये और आने-जाने का 230 रुपये, श्रेणी दो में आने वाले टैंपो, पिकअप आदि छोटे मालवाहक वाहनों से जाने का 245 रुपये और आने-जाने का 370 रुपये, बस का जाने का 515 रुपये और आने-जाने का 770 रुपये, आठ टायर वाले मालवाहक से जाने का 560 रुपये और आने-जाने का 840 रुपये, 12 टायर या इससे अधिक वाले मालवाहक वाहनों से जाने का 805 रुपये और आने जाने का 1210 रुपये टोल वसूला जाएगा।