न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 02 अगस्त (अनिल कश्यप) : जिला बिलासपुर- हमीरपुर जिले की सीमा पर स्थित रोपड़ी कस्बे के समीप टिप्पर पलट जाने से चालक की मौत हो गई जबकि टिप्पर में सवार दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद घायलों को घुमारवीं अस्पताल पहुँचाया गया।
जानकारी के अनुसार टिप्पर चालक रोजाना की तरह सुकर खड्ड में स्थित क्रैशर से बजरी लाने के लिए गया था। इस दौरान उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। बजरी लोड़ करने के बाद जैसे ही वह हमीरपुर-बिलासपुर सीमा के नजदीक सड़क पर पड़े गढ़ों को बचाते हुए टिप्पर अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर नीचे खड्ड में गिर गया। जिससे टिप्पर चालक टिप्पर के नीचे दब गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उठाकर सड़क तक लाया गया जहां से एम्बुलेंस की मदद से घायलों को घुमारवी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से दोनों घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर रैफर कर दिया गया। जबकि चालक के शव को बड़ी मशक्कत के बाद टिप्पर के नीचे से निकाला गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अरुण कुमार गांव अबढानिघाट घुमारवीं के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान रामपाल गांव पलसोटी घुमारवीं व अनवर गांव रटैहल घुमारवीं के रूप में हुई है। दो जिलो की सीमा होने के चलते हमीरपुर जिले की बिझड़ी पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। भराड़ी थाना के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि मृतक चालक के घर घुमारवीं होने के चलते शव का पोस्टमार्टम घुमारवीं करवाया गया है। जबकि अन्य दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है।