न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 27 अगस्त (अनिल) : बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र में एचआरटीसी परिचालक के साथ मारपीट खबर सामने आई है। जहां घुमारवीं बीच बस अड्डे में परिचालक से मारपीट की गई। देखते ही देखते बस अड्डे में भीड़ जमा हो गई। हैरानी की बात है परिचालक के बचाव में कोई व्यक्ति सामने नहीं आया। गुंडागर्दी का नंगा नाच घुमारवीं बस अड्डे में देखने को मिला है।
सूत्रों में अनुसार, एचआरटीसी परिचालक घुमारवीं से ऋषिकेश लगभग तीन बजे रूट पर जाने लगा। उस दौरान बस अड्डे के अंदर एक स्कार्पियो कार (HP23E- 1000) एचआरटीसी बस (HP69 - 3992) के आगे खड़ी थी। एचआरटीसी परिचालक अनवर खान ने कार चालक को कार आगे करने के लिए कहा लेकिन कार चालक ने कार आगे नहीं की और गाली गलौच करने लगा। जिसके बाद उन्होंने गाड़ी से उतरकर बेरहमी से परिचालक से मारपीट की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
एचआरटीसी परिचालक अनवर खान ने कहा मैं घुमारवीं से ऋषिकेश रूट पर जाना था बस के आगे स्कार्पियो कार खड़ी थी। जिसमें तीन युवक सवार थे कार आगे करने के लिए कहा उन्होंने गाली गलौच के बाद गाड़ी से उतरकर मारपीट शुरू कर दी।
उधर, घुमारवीं थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।