बिलासपुर : एसी बस की जगह भेजी जा रही साधारण बस, यात्री बोले - किराया कम क्या हुआ और बस भी साधारण

News Updates Network
0
Bilaspur: Ordinary bus being sent instead of AC bus, passenger said - what reduced the fare and the bus is also ordinary
एसी बस रूट पर साधारण बस 

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 08 अगस्त (अनिल कश्यप) : एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की मंडी से दिल्ली रूट पर चलने वाली एसी बस कई दिनों से खराब चल रही है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर डिपो की एसी बस मंडी से दिल्ली रूट पर चलती है। कई दिनों से इस बस सेवा पर एसी बस की जगह साधारण बस को भेजा जा रहा है। यात्रियों का कहना है एसी बस का किराया क्या कम हुआ एचआरटीसी बिलासपुर प्रबंधन ने बस भी साधारण ही भेजना शुरू कर दी है। 

आपको बता दें बिलासपुर डिपो को एसी बसें सिर्फ दो ही मिली है और कोई भी अतिरिक्त बस डिपो में मौजूद नहीं है। यदि कोई बस में खराबी आ जाती है तो साधारण बस को रूट पर भेज देते है। क्षेत्रीय प्रबंधक को एक अतिरिक्त एसी बस की मांग एचआरटीसी मुख्यालय से करनी चाहिए थी परंतु ऐसा नहीं हुआ है। जिसके कारण यात्रियों को कहीं न कहीं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

यात्री ऑनलाइन अपनी सीट एसी बस को देखकर बुक करते है और धरातल पर उन्हें एसी बस की जगह साधारण बस मिलती है। सूत्रों के अनुसार कई दिनों से ऐसा लापरवाह रवैया बिलासपुर प्रबंधन का चल रहा है। जिससे कहीं न कहीं यात्री परेशान नजर आने लगे है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top