न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 02 अगस्त(अनिल कश्यप) : पंजाब राज्य की सीमा से सटे बैहल में बच्चे को अगवा करने का मामला सामने का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उपमंडल स्वारघाट के चंगर क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह की दस्तक चर्चा बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस चोर गिरोह ने सड़क पर पैदल जा रहे एक बच्चे को अगवा करने का प्रयास किया गया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत कौड़ावाली के गांव जज्जर निवासी मंगल सिंह का 12 वर्षीय बेटा प्रिंस ठाकुर अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित दोस्त के घर सड़क पर पैदल जा रहा था। इतने में पीछे से बाइक सवार आए। बाइक चालक ने हेलमेट लगाया हुआ था, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति ने भी अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था।
बच्चे को अकेला देख इन्होंने बच्चे के करीब आने पर उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे बच्चा कुछ देर के लिए बेहोश हो गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह किडनैपर क्षेत्र से भलीभांति वाकिफ थे। सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए बड़ी ही चालाकी से यह लोग कैमरे में आने से बचने के लिए कैमरे वाले स्थान पर बच्चे को पीछे ही नीचे उतार देते थे और चाकू की नोंक पर उसे पैदल आगे जाने को कह देते थे।
इस तरह से उन्होंने गांव की दो सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की नजर से भी खुद को बचा लिया। बताया जा रहा है कि देहनी में एनएच पर पहुंचते ही वाहनों का जाम लगा हुआ था। यहां पर इस बच्चे ने हिम्मत दिखाते हुए छलांग लगाकर खुद को बचा लिया। डीएसपी नयनादेवी विक्रांता भोंसले ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई कर रही है।